अपनी मधुर आवाज, बेमिसाल संगीत से हमेशा यादों में रहेंगे एस पी बालासुब्रमण्यम: Shah
नयी दिल्ली।केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मशहूर गायक एस. पी. बालासुब्रमण्यम के निधन पर शुक्रवार को शोक प्रकट करते हुए कहा कि उनकी मधुर आवाज और बेमिसाल संगीत हमेशा लोगों के दिलों में गूंजती रहेगी।
कोरोना वायरस की चपेट में आए 74-वर्षीय बालासुब्रमण्यम का शुक्रवार को चेन्नई के एक निजी अस्पताल में निधन हो गया। अगस्त में संक्रमण की पुष्टि के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
शाह ने ट्वीट किया, ''पार्श्व गायक और पद्मश्री एस पी बालासुब्रमण्यम के निधन से गहरा दुख पहुंचा है। वह अपनी मधुर आवाज और बेमिसाल संगीत के लिए हमेशा हमारी यादों में जिदा रहेंगे। मेरी संवेदनाएं उनके परिजनों और चाहने वालों के साथ है। ओम शांति। बालासुब्रमण्यम ने अपने पांच दशक से अधिक लंबे करियर में अपनी गायकी से लाखों दिलों को जीता।(एजेंसी)