अब इस अभिनेत्री का फांसी पर लटका मिला शव
इंटरनेट डेस्क। अब एक कन्नड़ सिनेमा की अभिनेत्री संदिग्ध परिस्थितियों में मौत होने की खबरें आई है। खबरों के अनुसार, बिग बॉस कन्नड़ की पूर्व कंटेस्टेंट जयश्री रमैया का बेंगलुरु स्थित उनके आवास पर शव फांसी पर लटका हुआ मिला। अभी उनकी मौत के कारणों का खुलासा नहीं हुआ है। जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
बताया जा रहा है कि यह अभिनेत्री पिछले कुछ समय से डिप्रेशन का सामना कर रही थी। ये बात भी सामने आ रही है कि बेंगलुरु के संध्या किरण आश्रम में इस अभिनेत्री का इलाज चल रहा था। कन्नड़ सिनेमा की अभिनेत्री जयश्री रमैया ने पिछले वर्ष ही सोशल मीडिया के माध्यम से दुनिया को छोडऩे की बात कही थी।
उन्होंने एक वीडियो में कहा था कि वह डिप्रेशन से नहीं उबरने के कारण मरना चाहती हैं। गौरतलब है कि पिछले साल सुशांत सिंह राजपूत भी मुम्बई स्थित अपने घर पर मृत अवस्था में पाए गए थे। अभी तक उनकी मौत के कारणों का खुलासा नहीं हो सका है।