इस तारीख को सामने आएगा बॉबी देओल की आश्रम वेब सीरीज के दूसरे पार्ट का प्रीमियर: VIDEO
बॉबी देओल की सफल वेब सीरीज 'आश्रमÓ का दूसरा पार्ट आश्रम चैप्टर2 का प्रीमियर 11 नवंबर को होगा। यह जानकारी फिल्म एंड ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने शनिवार को सोशल मीडिया पर दी। तरण आदर्श ने ट्विटर पर वेब सीरीज का टीजर शेयर कर लिखा-11 नवंबर से स्ट्रीमिंग होगी। प्रकाश झा ने वेब सीरीज आश्रम के दूसरे सीजन की घोषणा की, इसका टाइटल आश्रम चैप्टर2- द डार्क साइड है, जो एमएक्स प्लेयर पर 11 नवंबर 2020 से स्ट्रीम होगी। इसमें अभिनेता बॉबी देओल हैं।
टीजर में दूसरा अध्याय-गहराते रहस्य लिखा नजर आ रहा है। निराला बाबा काशीपुर वाले के किरदार के साथ बॉबी देओल वापसी करने जा रहे हैं। यह वेब सीरीज क्राइम थ्रिलर पर आधारित है। एमएक्स प्लेयर ने शनिवार को ट्विटर पर आश्रम चैप्टर2 का एक छोटा सा टीजर शेयर कर लिखा-बाबा ने जानी आपके मन की बात और खोले आश्रम के द्वार फिर एक बार। आश्रम चैप्टर2 आ रहा है 11 नंवबर 2020 को। जपनाम।
TRAILER OUT NOW… Trailer of #Chhalaang… Stars #RajkummarRao and #NushrrattBharuccha… Directed by Hansal Mehta… Premieres 13 Nov 2020 on #Amazon #Diwali2020… #ChhalaangTrailer: https://t.co/RKj4e49663
— taran adarsh (@taran_adarsh) October 17, 2020
आश्रम में निराला बाबा के किरदार में बॉबी देओल शानदार लगे थे। दर्शकों को वेब सीरीज के पहले सीजन में बॉबी देओल का अंदाज बेहद पसंद आया था। 28 अगस्त को बॉबी देओल की वेब सीरीज आश्रम को एमएक्स प्लेयर पर रिलीज किया गया था। वेब सीरीज में चंदन रॉय सान्याल, अदिति पोहनकर, दर्शन कुमार, अध्ययन सुमन ने अहम भूमिका निभाई थी। इसकी कहानी हबीब फैजल ने लिखी थी। प्रकाश झा द्वारा निर्देशित वेब सीरीज आश्रम का दूसरा सीजन आश्रम चैप्टर2 इस साल 11 नंवबर को एमएक्स प्लेयर पर स्ट्रीमिंग होगी।