ई-लोक अदालत अब 19 सितम्बर को
छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय ने जारी किया आदेश
रायपुर। छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय बिलासपुर के आदेशानुसार 12 सितम्बर को राज्य स्तरीय लोक अदालत (E-Lok Adalat) की तिथि को परिवर्तित करते हुए अब राज्य स्तरीय ई-लोक अदालत (E-Lok Adalat) 19 सितम्बर 2020 को आयोजित किया जाएगा।
इस ई-लोक अदालत (E-Lok Adalat) में राजीनामा योग्य मामलों, मोटर दुर्घटना दावा एवं पारिवारिक विवादों से संबंधित अधिक से अधिक प्रकरणों का निराकरण किया जायेगा। लोक अदालत के सफल आयोजन के परिप्रेक्ष्य में समस्त संबंधित पक्षकारों से अपील की गई है कि वे अपने-अपने संबंधित राजीनामा योग्य प्रकरणों एवं उसमें पैरवी के लिए नियुक्त अधिवक्ता से मोबाईल अथवा अन्य माध्यम से सम्पर्क कर ज्यादा से ज्यादा प्रकरणों को नियत करने तथा ज्यादा से ज्यादा लोगो को लाभान्वित किये जाने की दिशा में आवश्यक सहयोग प्रदान करें।
देश-प्रदेश की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…
The post ई-लोक अदालत अब 19 सितम्बर को appeared first on hindi news,india news,breaking news in hindi : News Slots.