उपवास रखकर प्रदेश के 3.30 लाख कर्मचारियों ने मांगी पुरानी पेंशन
13 सितंबर परिवार के साथ उपवास रखकर किया विरोध
रायपुर। एनपीएस कर्मचारी व शिक्षकों ने रविवार को उपवास रखकर शाम 3 से 6 बजे तक फेसबुक, ट्वीटर में अभियान चलाकर पुरानी पेंशन (Pension) की मांग करी।
राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा छत्तीसगढ़ के प्रदेश संयोजक संजय शर्मा और प्रदेश संयोजक वीरेंद्र दुबे ने बताया कि राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा के राष्ट्रीय आह्वान पर यह प्रदर्शन (Pension) किया गया। कर्मचारियों और उनके परिवार के सदस्यों ने एक दिन का उपवास रखा। रविवार को इस अनोखे प्रदर्शन में देश भर के 60 लाख सरकारी कर्मचारी व छत्तीसगढ़ से 3.50 लाख कर्मचारी व शिक्षक शामिल हुए।
पीएम व सीएम के नाम लिखा संदेश
प्रदर्शन के दौरान कर्मचारी और शिक्षक प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री को टैग लाइन लिखकर पुरानी पेंशन (Pension) बहाली का मांग की। पुरानी पेंशन की मांग करने वालों में समस्त विभाग के कर्मचारी, शिक्षक, लिपिक, पंचायत सचिव, स्वास्थ्य कर्मचारी, अधिकारी, रेलवे कर्मी, पुलिस कर्मी, बैंक कर्मी, पैरा मिलिट्री के जवान शामिल हुए।