एडीजी का परिवार कोरोना पॉजीटिव, संपर्क में आने वाले लोगों की होगी जांच
अधीनस्थ कर्मियों से संक्रमण पहुंचने का अंदेशा, कर्मियां की होगी जांच
रायपुर. छत्तीसगढ़ में कोरोना (Corona infection) का ग्राफ लगातार बढ़ रहा है। राजधानी रायुपर हॉट स्पॉट जोन में तब्दील हो गई है। यहां रोजाना सैकड़ों की तादाद में संक्रमित मरीज मिल रहे है। शनिवार को पुलिस मुख्यालय में पदस्थ एडीजी, उनकी पत्नी और उनकी बेटी कोरोना संक्रमित पाए गए। लॉकडाउन की वजह से पुलिस मुख्यालय बंद है। विभागीय अधिकारी घर में काम करने वाले जवानों से संक्रमण (Corona infection) पहुंचने का अंदेशा जता रहे है।
एडीजी के घर में पिछले दिनों काम करने वाले पहुंचे लोगों का पता लगाया जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की मानें तो एडीजी और उनक परिवार के संपर्क में आने वाले सभी लोगों का सैंपल लिया जाएगा। आपको बता दें कि लॉकडाउन के दूसरे दिन राजधानी के कंटेनमेंट जोन को फोकस कर की गई कोरोना (Corona infection) की जांच और लिए गए आठ सौ से ज्यादा सैंपल में सवा दो सौ से ज्यादा मरीज सामने आ गए। जिले में कुल 244 नए मरीजों का पता चला है। राजधानी के हॉट स्पॉट मंगलबाजार में 27, माना बस्ती में 13 डंगनिया में 9 तथा रामकुड में 6 मरीजों की पुष्टि है।