ऐमजॉन पर शुरू हुई ‘बेस्ट ऑफ टेक’ सेल
पॉप्युलर शॉपिंग साइट ऐमजॉन पर 13 जुलाई और 14 जुलाई को बेस्ट टेक सेल चल रही है। इस दौरान बायर्स को जिन टेक प्रोडक्ट्स पर कई ऑफर्स और डील्स मिल रही हैं, उनमें लैपटॉप, कैमरा से लेकर टीवी और वियरेबल्स तक शामिल हैं।
कई प्रोडक्ट्स पर नो-कॉस्ट ईएमआई और एक्सचेंज वैल्यू ऑफर भी मिल रहे हैं। हम सेल के दौरान मिल रहीं बेस्ट डील्स आपके लिए लेकर आए हैं।
सोनी का यह टीवी 4K अल्ट्रा एचडी रेजॉलूशन के साथ आता है और इसका रिफ्रेश रेट 50Hz है। इसमें सेटटॉप बॉक्स और गेमिंग कंसोल से कनेक्ट होने के लिए 3 HDMI पोर्ट्स दिए गए हैं। टीवी से 20 वॉट का दमदार साउंड आउटपुट मिलता है। ऐमजॉन पर चल रही सेल में बायर्स इसे 63,990 रुपये में खरीद पाएंगे।
अगर आपको नया लैपटॉप खरीदना है तो डेल के इस लैपटॉप में 10th जेनरेशन Intel Ci5-1035G1 प्रोसेसर 8 जीबी तक रैम के साथ दिया गया है। इसमें 512 जीबी की स्टोरेज ड्राइव और 13.4 इंच का फुल एचडी+ डिस्प्ले दिया गया है। विंडोज 10 होम के साथ आने वाले इस लैपटॉप में माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस 365 का सब्सक्रिप्शन भी एक साल के लिए मिलता है। इसे 1,44,990 रुपये में खरीदा जा सकता है।
सैमसंग का वियरेबल खरीदना हो तो यह अच्छा मौका है। गैलेक्सी वॉच ऐक्टिव 2 में AMOLED डिस्प्ले कस्टमाइजेबल ऑलवेज ऑन वॉच-फेसेज के साथ मिलता है। फीचर्स की बात करें तो यह 24/7 ऐक्टिविटी ट्रैकिंग, 4 स्टेज स्लीप ट्रैकिंग और हार्ट रेट मॉनीटरिंग जैसे ऑप्शंस यूजर्स को देती है। सेल के दौरान इसे 24,090 रुपये में खरीदा जा सकता है।