ओडिशा से सूरत जा रही बस का रायपुर में हादसा, 7 लोगों की मौत –
खड़े ट्रक को बस ड्राइवर ने पीछे से टक्कर मारी
रायपुर. राजधानी रायपुर के तेलीबांधा इलाके में अलसुबह ट्रक और बस में भिड़त (road accident) होने से 7 मजदूरों की मौत हो गई। जिस बस का हादसा हुआ, उसमें 50 से ज्यादा मजदूर सवार थे। हादसे की सूचना पर घटनास्थल पहुंची पुलिस ने घायलों और मृतको को क्षतिग्रस्त बस से बाहर निकाला और अस्पताल भेजा है। घायलों का उपचार शासकीय अस्पताल में डॉक्टरों द्वारा किया जा रहा है।
यह है पूरा मामला
राजधानी पुलिस के अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार ओडिशा के गंजाम से बस में मजदूरों को बिठाकर गुजरात के सूरत भेजा जा हा था। राजधानी रायपुर के छेरी खेड़ी इलाके में बस को एक तेज रफ्तार ट्रक ने पीछे से टक्कर (road accident) मार दी। हादसे में बस के परखच्चे उड़ गए और बस एक तरफ से पूरी क्षतिग्रस्त हो गई। घटना में 6 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और 1 ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ (road accident) दिया। बताया जा रहा है कि हादसे के वक्त बस में 50 से ज्यादा मजदूर सवार थे। हादसे में मरने वालों की अभी पहचान नहीं हो पाई है।