कांग्रेस के वरिष्ठ नेता Ahmed Patel कोरोना वायरस से संक्रमित
नयी दिल्ली। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अहमद पटेल ने बृहस्पतिवार को कहा कि वह कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए हैं। उन्होंने पिछले कुछ दिनों के दौरान अपने संपर्क में आए लोगों से खुद को पृथक कर लेने की अपील भी की है।
पटेल ने ट्वीट किया, ''जांच में मेरे कोविड 19 से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। मैं हाल में अपने संपर्क में आए लोगों से आग्रह करता हूं कि वे खुद को पृथक कर लें । (एजेंसी)