केंद्र सरकार ने 30 सितंबर तक स्कूल बंद रखने का दिया निर्देश
50 प्रतिशत शिक्षकों को स्कूल बुलाने की अनुमति
रायपुर. केंद्र सरकार ने 30 सितंबर तक स्कूल (school) बंद रखने का आदेश दिया है। परंतु 21 सितंबर से 50 प्रतिशत शिक्षकों को स्कूल (school) बुलाने के अनुमति दी है। कक्षा 9 से 12 के विद्यार्थियों को उनके अभिभावकों की लिखित सहमति प्राप्त होने पर स्वेच्छा से स्कूल (school) आकर शिक्षको से शंका समाधान कराने की अनुमति देने का अधिकार राज्यों को दिया है।छत्तीसगढ़ में अभी इस संबंध में विचार चल रहा है। उच्च स्तर पर योग्य निर्णय लिया जाएगा।