कोरेंटाइन सेंटर में युवक ने लगाईं फांसी
गरियाबंद. गरियाबंद जिले के देवभोग में बीती रात कोरेन्टाइन सेंटर में एक युवक ने फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली है. बता दें कि गोहरापदर शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में कोरेन्टाइन सेंटर बनाया गया था जहाँ बहार से आने वाले मजदूरों को रखा गया था. घटना के बाद शासन-प्रशासन में हड़कंप मच गया है.
उल्लेखनीय है कि इस कोरन्टाइन सेंटर में सप्ताह भर पहले हैदराबाद से वापस लौटे 20 वर्षीय युवक बीते देर रात स्कूल के दूसरी मंजिल के खिड़की में फांसी लगा लिया, इसकी जानकारी कोरन्टाइन सेंटर में रहने वाले लोगों ने दी.
युवक गोहरापदर का रहने वाला है, जो कि हैदराबाद से अकेले ही वापस लौटा था. कोरनटाईन सेंटर में फांसी लगाने का मामला छत्तीसगढ़ में लगातार सामने आ रहा है.
गोहरापदर कोरन्टाइन सेंटर में कर्नाटक, हैदराबाद, तेलंगाना, से वापस लौटे 23 प्रवासी मजदूरों को रखा गया है, युवक ने किस कारण फांसी लगाई इसकी जांच में पुलिस प्रशासन की टीम जुट गई है.
इस घटना की पुष्टि गरियाबंद अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुखनंदन राठौर ने की है.