कोरोना काल में लोगों की मदद करने तैलिक साहू महासभा ने की वर्चुअल मीटिंग
डॉ ममता साहू ने सदस्यों को संबोधित किया
रायपुर. कोरोना काल में लोगों की मदद की जाए, महिलाओं को सशक्त कैसे बनाया जाए? इन मुद्दों को लेकर राजस्थान प्रदेश तैलिक साहू महासभा (Telik Sahu Mahasabha) महिला प्रकोष्ठ की वर्चुअल मीटिंग गुरुवार को संपन्न हुई।
वर्चुअल मीटिंग में मुख्य अतिथि वक्ता के रुप में राष्ट्रीय महिला अध्यक्ष डॉ ममता साहू (Telik Sahu Mahasabha) ने सदस्यों को संबोधित किया। वर्चुअल मीटिंग में कोरोना काल में लोगों की मदद करने और महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए उनकी आवाज उठाने की शपथ डॉ साहू ने सदस्यों (Telik Sahu Mahasabha) को दिलाई। इस अवसर पर साहू समाज के प्रदेश अध्यक्ष शौकीन चंद राठौर, जगदीश राठौर, मधुबाला साहू, राजेश राठौर, गीता भाटी, कुसुम लता साहू, मंजू परिहार, ज्योति, वर्षा साहू, सुनीता सोलंकी, राखी बारां, अनीता राठौर और सीता उपस्थित रही।