कोरोना का कहर जारी, भारत में अब तक 6,49,889 मामले
नयी दिल्ली. भारत में कोरोना वायरस के मामलों की रफ्तार बढ़ गई है। कोविड-19 के अब तक 6,49,889 मामला सामने आ चुके हैं। तो वहीं दूसरी तरफ अब तक 3,94,319 रिकवर हो चुके हैं। एक्टिव मामले 2,36,835 पहुंच गए हैं। वहीं मौत का आंकड़ा 18,669 पहुंच गया है।
बीते 24 घंटे में अब तक 22,721 मामले सामने आए हैं। जिसमें से 14,417 ठीक हो चुके हैं और 444 लोगों की मौत हो चुकी है। बीते बुधवार तक कोरोनावायरस मरीजों का आंकड़ा साढ़े 6 लाख तक पहुंच गया था। वहीं दूसरी तरफ आईसीएसआर को 15 अगस्त तक कोवाक्सिन नामक एक संभावित उपन्यास कोरोनावायरस वैक्सीन लॉन्च करने का लक्ष्य है।
कोरोनवायरस वायरस के उम्मीदवार कोवाक्सिन को हैदराबाद स्थित भारत बायोटेक द्वारा विकसित किया गया है। भारत दो संभावित कोरोनावायरस टीकों के मानव परीक्षण करने के लिए तैयार है। क्योंकि संक्रमण भारत में चढ़ना जारी है। जो कि कोविड-19 से दुनिया का चौथा सबसे अधिक प्रभावित देश है।
भारत ने शुक्रवार को कोरोनावायरस मामलों में अपनी सबसे बड़ी छलांग लगाई क्योंकि इसने एक ही दिन में 22 हजार नए मामले दर्ज किए। दुनियाभर कोरोनवायरस वायरस 11,047,217 तक चढ़ गए हैं।