गृहमंत्री 7 दिन रहेंगे आइसोलेशन में, कारण है यह…
गृहमंत्री का वाहन चालक निकला कोरोना पॉजीटिव
रायपुर. गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू (Tamradhwaj Sahu) के सुरक्षाकर्मी और वाहन चालक कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। एहतियात के तौर पर मंत्री ताम्रध्वज साहू (Tamradhwaj Sahu) अगले 7 दिनों के लिए आइसोलेशन में चले गए हैं। उन्होंने सभी से आग्रह किया है कि इस वैश्विक महामारी के संकट के समय में सभी सावधानी बरतें और स्वयं तथा अपने परिजनों का ख्याल रखें।
सीएम भी 4 दिन के आइसोलेशन में
आपको बता दे कि गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू (Tamradhwaj Sahu) से पहले सीएम भूपेश बघेल ने रविवार को 4 दिन के आइसोलेशन में जाने की घोषणा की थी। सचिव स्तर के अधिकारी में कोरोना संक्रमित लक्षण मिलने के बाद सीएम बघेल ने होम आइसोलेशन में जाने का निर्णय लिया था। सीएम बघेल ने आइसोलेशन में जाने की जानकारी खुद ट्वीट करके सोशल मीडिया में दी थी। सीएम बघेल ने ट्वीट करके लोगों को बेवजह घर से बाहर ना निकलने और लक्षण दिखने पर तत्काल जांच कराने का निर्देश दिया है।