छत्तीसगढ़ प्राइवेट स्कूल मैनेजमेंट एसोसिएशन की रायपुर ईकाई का गठन
रायपुर ईकाई का अध्यक्ष अविनाश सक्सेना एवं सचिव देव साहू को बनाया गया
रायपुर। प्रदेश के निजी स्कूलों की आवाज बुलंद करने वाले छत्तीसगढ़ प्राइवेट स्कूल मैनेजमेंट एसोसिएशन (Chhattisgarh Private School Management Association) की रायपुर ईकाई का गठन गत दिनों की बैठक में किया गया।
एसोसिएशन (Chhattisgarh Private School Management Association) के सचिव मोती जैन ने बताया कि बैठक में एसोशिएन की रायपुर ईकाई का अध्यक्ष अविनाश सक्सेना एवं सचिव देव साहू को बनाया गया है। रायपुर इकाई के पदाधिकारियों को प्रदेश इकाई के सदस्यों एवं पदाधिकारियों ने बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित की है। छत्तीसगढ़ बोर्ड से मान्यता प्राप्त स्कूलों की समस्याओं तथा उनके निराकरण पर चर्चा के लिए रायुपर ईकाई की बैठक (Chhattisgarh Private School Management Association) 19 सितंबर शनिवार को शाम 4:00 बजे जेडी डागा स्कूल, सिविल लाइंस में बैठक रखी गई है। बैठक में पदाधिकारियों ने एसोसिएशन से संबद्धता रखने वाले समस्त स्टेट बोर्ड से मान्यत प्राप्त स्कूलों को आमंत्रित किया है।