छत्तीसगढ़ में 250, रायपुर में मिले 125 कोरोना संक्रमित मरीज –
रायपुर सेंट्रल जेल कोरोना का बना नया हॉट स्पॉट
रायपुर. छत्तीसगढ़ में प्रशासन ने सख्ती करने के साथ अनलॉक (Corona update) की घोषणा गुरुवार को कर दी है। प्रदेश में एक तरफ अनलॉक की घोषणा हुई और दूसरी तरफ कोरोना के 250 नए संक्रमित मरीज (Corona update) मिले है।
प्रदेश का नया कोरोना हॉट स्पॉट रायपुर सेंट्रल जेल बना है। यहां कोरोना के 41 संक्रमित मरीज (Corona update) मिले है। प्रदेश के सभी कोरोना संक्रमित मरीजों का उपचार स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों द्वारा किया जा रहा है। गुरुवार को प्रदेश के रायपुर जिले में 126, बिलासपुर में 36, दुर्ग में 17, बस्तर में 20 सहित कई जिलों से भी काफी मरीज मिले हैं।