टोप्पो शासन अकादमी के संचालक संजय अग्रवाल उप सचिव नियुक्त
सामान्य प्रशासन विभाग ने जारी किया आदेश
रायपुर। भूपेश सरकार ने सोमवार को बड़ी प्रशासनिक सर्जरी करते हुए 11 आईएएस (IAS Transfer) अधिकारियों को नई जिम्मेदारी दी है। सीएम भूपेश बघेल के निर्देश पर सामान्य प्रशासन विभाग ने यह निर्देश जारी किया है।
सोमवार को जारी निर्देश के अनुसार आईएएस (IAS Transfer) कुलभूषण टोप्पो को छत्तीसगढ़ सामान्य प्रशासन अकादमी का संचालक बनाया गया है। वहीं नगरीय प्रशासन विभाग संभाल रही अलरमेलमंगई डी को वित्त विभाग के सचिव की अतिरिक्त जिम्मेदारी सौंपी गई है। उनसे उच्च शिक्षा व तकनीकी शिक्षा लेकर धनंजय देवांगन को दिया गया है। गृह विभाग के सचिव की जिम्मेदारी संभाल रहे उमेश अग्रवाल को ऊर्जा विभाग की अतिरिक्त जिम्मेदारी सौंपी गई है।
विशेष सचिव बनी इक्का
आवास एवं पर्यावरण विभाग में विशेष सचिव की जिम्मेदारी संभाल रहे नीलम नामदेव एक्का को आदिम जाति, अनुसूचित जाति, पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक विकास विभाग, विमानन की नई जिम्मेदारी दी गई है। हिमशिखर गुप्ता को छत्तीसगढ़ राज्य कृषि विपणन मंडी बोर्ड का प्रबंध संचालक नियुक्त किया गया है। भोस्कर संदीपान विलास को छत्तीसगढ़ राज्य सड़क विकास निगम के प्रबंध संचालक बने है। आईएएस विलास को संयुक्त सचिव कृषि का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।
पुष्पा साहू का भी बढ़ा कद
पुष्पा साहू को खनिज विभाग में उप सचिव नियुक्त करते हुए पर्यटन तथा संस्कृति विभाग के उप सचिव पद की अतिरिक्त जिम्मेदारी (IAS Transfer) दी गई है। जीवन किशोर ध्रुव को छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग में सचिव बनाया गया है। संजय अग्रवाल सामान्य प्रशासन विभाग में उप सचिव बनाए गए हैं। प्रभाग मलिक को संचालक संस्थागत वित्त के पद पर पदस्थ करते हुए रायपुर स्मार्ट सिटी के प्रबंध संचालक की अतिरिक्त जिम्मेदारी दी गई है।
