तापसी पन्नू ने पूरी की फिल्म 'हसीन दिलरुबा' की शूटिंग, यह है स्टार कास्ट
तापसी पन्नू की आगामी फिल्म 'हसीन दिलरुबा' फिल्म की शूटिंग पूरी कर ली है। इसकी जानकारी खुद तापसी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर दी। तापसी ने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर कर लिखा-'अभी आंख में खटक रही हूं तो क्या… कभी तो दिल में धड़कूंगी'। इसके साथ ही तापसी ने लिखा-'एक पंक्ति जो रानी कश्यप को सुनाती है! और फिल्म 'हसीन दिलरुबा' की शूटिंग पूरी हो ही गई।
अंत में हरिद्वार के ठंडे से ठंडे दिनों से लेकर मुंबई की उमस भरी गर्मी के दिनों तक, यह फिल्म शायद सभी तरह के मौसमों और मानवीय भावनाओं का भी अनुभव कराएगी। उस किरदार को हमने वापस पर्दे पर जिया है जिससे आप या तो प्रेम से घृणा करते हैं या फिर घृणा से प्रेम करते हैं। क्योंकि, बेसिक तो हम वैसे भी कुछ करते नहीं है ना।'
यह एक मिस्ट्री थ्रिलर फिल्म है। इस फिल्म में तापसी पन्नू के साथ विक्रांत मैसी लीड रोल में हैं। वहीं फिल्म में अभिनेता हर्षवर्धन राणे भी अहम भूमिका में हैं।