दिल्ली-एनसीआर में झमाझम बारिश
दिल्ली-एनसीआर में मॉनसून इस साल समय से पूर्व दस्तक दे चुका है। सोमवार सुबह झमाझम बारिश के साथ दिल्ली में मानसून आ चुका है। इससे पहले रविवार को भी हल्की बरसात देखने को मिली थी। मौसम की परिस्थितियों में बदलाव के बाद मौसम विभाग ने नया पूर्वानुमान जारी किया था। इसके तहत 22 से 23 जून के बीच मॉनसून के उत्तर प्रदेश व उत्तराखंड पहुचने की संभावना बताई गई। जबकि 24 से 25 जून के बीच हिमालय के पश्चिमी क्षेत्रों में दस्तक देने की जानकारी दी गई है। इसमें हरियाणा, पंजाब व पश्चिमी यूपी शामिल है। मौसम विभाग ने सोमवार से शनिवार तक दिल्ली में बारिश का अनुमान जारी किया है।
जलभराव की संभावना
मानसून में दिल्ली की सड़कों पर 156 जगहों पर जलभराव की संभावना है। इससे जाम की समस्या उत्पन्न होगी। दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने जलभराव के मद्देनजर 156 जगहों की एक सूची तैयार कर पीडब्ल्यूडी, नगर निगम और विभिन्न सिविक एजेंसियों को भेजी है। चिह्नित की गई सड़कें वे हैं जहां पिछले वर्ष जलभराव हुआ था या आगे होने की संभावना है।