'दिल बेचारा’ की रिलीज से पहले सुशांत को याद कर भावुक हुई संजना संघी
मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री संजना संघी दिवंगत अभिनेता सुशांत सिह राजपूत को याद कर अकेली महसूस कर रही है। सुशांत सिह राजपूत की आखिरी फिल्म 'दिल बेचारा 24 जुलाई को ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी हॉटस्टार पर रिलीज हो रही है। फिल्म में संजना संघी ने सुशांत के अपोजिट काम किया है, जो लीड एक्ट्रेस के तौर पर उनकी डेब्यू फिल्म है। यह फिल्म हॉलीवुड फिल्म 'द फॉल्ट इन आर स्टार्स की ऑफिशियल हिदी रीमेक है।
फिल्म शूटिग के दौरान संजना ने सुशांत सिह राजपूत के साथ अच्छा बॉन्ड बना लिया था। उन्होंने शूटिग के दिनों को याद किया और बताया कि कैसे शूटिग के आखिरी दिन सुशांत ने उनकी तारीफ की थी और कहा था कि उन्होंने फिल्म में अच्छा काम किया। संजना अभी भी ये स्वीकार नहीं कर पा रही हैं कि उनके को स्टार सुशांत अब इस दुनिया में नहीं रहे। उन्होंने कहा कि उन्हें सुशांत सिह राजपूत की डेथ की खबर से उबरने में थोड़ा वक्त लगेगा।(एजेंसी)