दीपावली पर रेलवे का तोहफा, 392 स्पेशल ट्रेनें चलेंगी, राजस्थान के लिए 13 फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनें
भारतीय रेलवे ने त्यौहारों को देखते हुए 196 जोड़ी यानी 392 स्पेशल ट्रेनें चलाने का ऐलान किया है। इन्हें फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनों के नाम से चलाया जाएगा। दुर्गा पूजा, दशहरा, दिवाली और छठ पूजा के दौरान छुट्टियों की वजह से यात्रियों की बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए कोलकाता, पटना, वाराणसी, लखनऊ समेत अन्य जगहों के लिए विशेष ट्रेनें चलाई जाएंगी। ये फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनें 20 अक्तूबर से 30 नवंबर तक ही चलेंगी।
राजस्थान के लिए 13 फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनें
त्योहारी सीजन को देखते हुए रेलवे ने राजस्थान से जुड़े यात्रियों की सुविधा के लिए 13 जोड़ी त्यौहार स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। उत्तर पश्चिम रेलवे के उपमहाप्रबन्धक लेफ्टिनेंट शशि किरण के अनुसार विशेष ट्रेनों में पूरी तरह से आरक्षित सेवाएं होंगी।