दुनियाभर में कोरोना के अब तक 70 लाख से अधिक मामले
वाशिंगटन, एजेंसियां। कोरोना वायरस का कहर पूरी दुनिया पर तेजी से बढ़ता नजर आ रहा है। दुनियाभर में कोरोना के अब तक 70 लाख से अधिक मामले सामने आ चुके हैं।
कोरोना से मौत का आंकड़ा भी बढ़कर 4 लाख को पार तक जा पहुंचा है।
इस बीच अमेरिका में कोरोना से मौत का आंकड़ा बढ़कर 1.10 लाख को पार कर गया है।
जॉन्स हॉपकिंस यूनिवर्सिटी के मुताबिक, अमेरिका में कोरोना से अब तक कुल 1,10,028 लोगों की मौत हो चुकी है।