देखे वीडियो: Lockdown के बाद भी रायपुरवासियों को करना होगा इस नियम का पालन, कलेक्टर ने जारी किया संदेश
वीडियो जारी करके कलेक्टर ने नियम मानने की अपील की
रायपुर। रायपुर में कोरोना संक्रमण की चेन तोड़ी जा सके, इसलिए रायपुर कलेक्टर डॉ एस भारतीदासन (Dr. S. Bharatidasan) ने 28 सितंबर तक जिले में लॉकडाउन का निर्देश दिया है।
लॉकडाउन और लॉकडाउन के बाद जिलेवासी किस तरह से अपने आदतों में बदलाव करके किस तरह कोरोना संक्रमण से बच सकते है, ये बात रायपुर कलेक्टर (Dr. S. Bharatidasan) ने वीडियो में साझा की है। खुद सुने रायपुर कलेक्टर (Dr. S. Bharatidasan) की बात और उनका निर्देश और बचाव करे अपना कोरोना संक्रमण से…
देश-प्रदेश की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें….