देश के कई हिस्सों में 80-100 रुपये किलो में बिक रही प्याज, स्टॉक लिमिट तय
नई दिल्ली । प्याज की आसमान खुदरा छूती कीमतों पर अंकुश लगाने के प्रयास में केंद्र सरकार ने प्रयास तेज कर दिए हैं। इस बीच प्याज की बढ़ती कीमतों को नियंत्रित करने व जमाखोरी रोकने के लिए केंद्र सरकार ने सख्त कदम उठाए हैं। केंद ने थोक विक्रेताओं के लिए प्याज की स्टॉक लिमिट 25 मीट्रिक टन और खुदरा व्यापारियों के लिए स्टॉक की लिमिट 2 मीट्रिक टन निर्धारित किया गया है। हालांकि, ये नियम और लिमिट आयातित प्याज पर लागू नहीं होगी। केंद्रीय खाद्य, आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले के मंत्री पीयूष गोयल ने शुक्रवार को ट्वीट कर ये जानकारी दी है।
प्याज की बढ़ती कीमतों को नियंत्रित करने, और जमाखोरी रोकने के लिये PM @NarendraModi जी की सरकार द्वारा त्वरित कदम उठाये गये हैं।
थोक विक्रेताओं के लिये प्याज की स्टॉक लिमिट को 25 मीट्रिक टन, व खुदरा व्यापारियों के लिये 2 मीट्रिक टन निर्धारित किया गया है। pic.twitter.com/hbwsoNnNX2
— Piyush Goyal (@PiyushGoyal) October 23, 2020
इसके तहत केंद्र ने राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को केंद्रीय सुरक्षित भंडार से प्याज की खेप उठाने को कहा है। इसके साथ ही प्याज की थोक एवं खुदरा एवं थोक स्टॉक लिमिट तय कर दिए हैं। ज्ञात हो कि देश के कई हिस्सों में प्याज की खुदरा कीमतें 100 से रुपये प्रति किलो के स्तर को भी पार कर गई हैं। दिल्ली की मंडिया में शुक्रवार को प्याज का थोक भाव 65 रुपये, जबकि खुदरा 80 रुपये प्रति किलो रहा है।