देश में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 10 लाख पार
नई दिल्ली। भारत में कोरोना संक्रमण थमने का नाम नहीं ले रहा है। यहां संक्रमण लगातार अपना दायरा बढ़ा रहा है। हर रोज देश में हजारों की संख्या में कोरोना वायरस के मरीजों की पुष्टि हो रही है। अब देश में कोरोना वायरस के मरीजों का आंकड़ा 10 लाख के पार पहुंच चुका है। वहीं देश में कोरोना रिकवरी रेट में भी सुधार देखने को मिला है।
देश में कोरोना वायरस का संक्रमण थमने का नाम नहीं ले रहा है। देश में अब रोजाना 30 हजार से ज्यादा नए कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि हो रही है Covid19india.org के मुताबिक देश में अब कोरोना वायरस के 10 लाख से ज्यादा मरीज सामने आ चुके हैं। वहीं देश में कोरोना रिकवरी रेट 63.25% पर पहुंच गया है।
पिछले 24 घंटे में 3.26 लाख कोरोना के टेस्ट किए गए हैं। 1234 प्रयोगशालाएं स्थापित किए जा चुके हैं। देश में प्रति दस लाख व्यक्ति पर 9231 टेस्ट किए जा रहे हैं। आईसीएमआर के दिशानिर्देशों के साथ ही बढ़ोतरी की जा रही है और इससे मामलों के जल्दी पता लगाने में सहायता मिली है।