देश में कोरोना संक्रमितों के 22,752 नए मामले
नई दिल्ली: कोरोना का कहर देश में लगातार जारी है। देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या थमने का नाम नहीं ले रहा है। हर रोज मरीजों की बढ़ती संख्या परेशान करने वाली हैं। देश में कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा साढ़े सात लाख के करीब पहुंच गया है जबकि मौत का आंकड़ा 20,600 को पार कर गया है। पिछले एक दिन में देश में कोरोना संक्रमितों के 22,752 नए मामले सामने आए। जबकि 482 लोगों की मौतें हुई। अच्छी बात ये है कि देश में अब तक 4 लाख 56 हजार से ज्यादा लोग ठीक होकर अपने-अपने घरों को पहुंच चुके हैं।
स्वास्थ्य विभाग की ओर से आज सुबह जारी ताजा अपडेट के मुताबिक, देश में कुल कंफर्म केस की संख्या 7,42,417 है, जिसमें 20,642 लोगों की मौत हो चुकी है। अभी देश में 2,64,944 एक्टिव केस हैं। वहीं, ठीक होने वालों का आंकड़ा बढ़कर 4,56,831 हो गया है। पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना संक्रमितों के 22,752 नए मामले सामने आए। जबकि 482 लोगों की मौतें हुई।
इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) के मुताबिक, मंगलवार को कोरोना के 2 लाख 62 हजार 679 सैंपल लिए गए हैं। अब तक देश में 1 करोड़, 4 लाख 73 हजार 771 लोगों की टेस्टिंग की जा चुकी है।