देश में 1 दिन में रिकॉर्ड 11 हजार 156 कोरोना मरीज मिले
नई दिल्ली । देश में 1 दिन में 11 हजार 156 मरीज रिकॉर्ड कोरोना वायरस पॉजिटिव मरीज मिले हैं। कोरोना से 24 घंटे में 357 मरीजों की मौत हुई है। वहीं देश में कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 2 लाख 87 हजार 155 हो गया है।
कोरोना संक्रमण से 8 हजार 107 मरीजों की मौत हुई है। देश में अब 1 लाख 38 हजार 54 एक्टिव मरीज हैं। वहीं अब तक 1 लाख 40 हजार 979 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं।
मध्यप्रदेश में बीते 24 घंटों में 200 नए कोरोना के मरीज मिले हैं। वहीं मध्यप्रदेश में रिकवरी रेट में तेजी से सुधार हुआ है। अब तक 6 हजार 892 मरीज ठीक होकर डिस्चार्ज हुए हैं।