नेहा कक्कड़ ओर पंजाबी सिंगर रोहनप्रीत की तस्वीरें वायरल, शादी की अटकलें तेज
बॉलीवुड की लोकप्रिय सिंगर नेहा कक्कड़ जल्द शादी करने जा रही है, उनकी तस्वीरों से तो ऐसा ही लगता है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रही तस्वीरों की बात करें तो वह पंजाबी सिंगर रोहनप्रीत सिंह का हाथ थामे दिखाई दे रही हैं, साथ ही वह रोहन के माता-पिता के साथ भी दिखाई दीं हैं, जबकि उनके पास एक गिफ्ट पैक भी है।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक नेहा ओ रोहनप्रीत जल्द शादी कर सकते हैं हालांकि, दोनों की तरफ से अभी तक कोई बयान नहीं आया है। इस तस्वीर को एक इंस्टाग्राम हैंडल से शेयर किया गया है जिसके कैप्शन में लिखा है, नेहा कक्कड़ और रोहनप्रीत सिंह का रोका।
हालांकि अब तक दोनों ने अपने रिश्ते को लेकर कुछ भी कन्फर्म नहीं किया है। नेहा जिनके साथ शादी के बंधन में बंधने जा रही हैं वो कोई और नहीं बल्कि कलर्स के रियलिटी शो मुझसे शादी करोगे के कंटेस्टेंट रोहनप्रीत हैं। इस शो में उन्होंने शहनाज का दिल बहलाने के लिए कई दफा गाने गाए थे और अब वे नेहा संग कई वीडियो में नजर आते हैं। मुझसे शादी करोगे में रोहनप्रीत पंजाब की कैटरीना कैफ यानी शहनाज गिल के पास शादी का प्रपोजल लेकर गए थे।