पत्रकारिता विश्वविद्यालय की बजट समस्या होगी दूर, विवि के रिक्त पदों को भरने का राज्यपाल ने दिया निर्देश
राजभवन में आयोजित बैठक में राज्यपाल ने उच्च शिक्षा की गुणवत्ता बनाए रखने का दिया निर्देश
रायपुर। राजभवन में शनिवार को आहुत की गई उच्च शिक्षा विभाग की महत्तवपूर्ण बैठक संपन्न हुई। बैठक में राज्यपाल (RAJYAPAAL) ने कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता विश्वविद्यालय के बजट को आबंटित करने का निर्देश राज्यपाल ने जारी किया और उच्च शिक्षा में गुणवत्ता बनाए रखने का निर्देश जारी किया है। पत्रकारिता विश्वविद्यालय के अलावा जिन शिकायतों में राजभवन से पत्राचार हुआ है, उन सभी समस्याओं का समाधान करने का निर्देश राज्यपाल ने जारी किया है।
राजभवन में आहुत की गई बैठक में शामिल उच्च शिक्षा विभाग के पदाधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार कोरोना काल में विद्यार्थियों को शिक्षा प्राप्त करने में परेशानी ना आए, इस संबंध में राज्यपाल (RAJYAPAAL) ने निर्देश जारी किए है। इसके साथ ही पत्रकारिता विश्वविद्यालय की बजट समस्या का समाधान करने,भिलाई महिला महाविद्यालय के शिक्षकों को समय से पहले सेवानिवृत्त करने के मामलें में जांच करने करने का निर्देश दिया है।
रिक्त पदों को भरने का निर्देश
बैठक में राज्यपाल (RAJYAPAAL) ने पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय, हेमंचद यादव विश्वविद्यालय दुर्ग सहित अन्य विश्वविद्यालयों में रिक्त पदों को जल्द भरने के निर्देश दिए। बैठक में इंदिरा कला संगीत विश्वविद्यालय खैरागढ़ के अंतर्गत आने वाले महाविद्यालयों द्वारा संबद्धता शुल्क तथा शुल्क वृद्धि के संबंध में चर्चा करके उच्च शिक्षा विभाग को कार्रवाई करने का निर्देश दिया है। इसके साथ ही उच्च शिक्षा विभाग में अटका विश्वविद्यालय की राशि जारी करने का निर्देश दिया है। बैठक में उच्च शिक्षा विभाग के सचिव समेत अन्य पदाधिकारी भी मौजूद थे।