पांच दिनों में इतने करोड़ रुपए का कलेक्शन कर चुकी है Mumbai Saga
इंटरनेट डेस्क। कोरोना वायरस के संक्रमण के कारण अभी तक फिल्मी दुनिया पूरी तरह से पटरी पर नहीं लौटी है। इस वायरस का प्रभाव फिल्मों के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर भी पड़ रहा है।
हालांकि कोरोना वायरस के संक्रमण के बीच 19 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हुई जॉन अब्राहम और इमरान हाशमी स्टारर फिल्म मुंबई सागा 5 दिनों में 11.70 करोड़ का नेट कलेक्शन करने में सफल रही है। कोरोना संक्रमण के बीच इस कलेक्शन को अच्छा माना जा रहा है। फिल्म ने पांचवें दिन यानी मंगलवार को 1.47 करोड़ रुपए कमाए।
मुंबई सागा ने पहले दिन शुक्रवार को 2.81 करोड़, शनिवार को 2.40 करोड़, रविवार को 3.52 करोड़ और सोमवार को 1.49 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था। अभी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कई करोड़ रुपए का कलेक्शन कर सकती है। फिल्म में दर्शकों को जॉन अब्राहम और इमरान हाशमी का शानदार अभिनय देखने को मिला है।