प्रदेश में कोरोना संक्रमण से 8 की मौत, मंगलवार को मिले 701 मरीज
रायपुर से मिले 205 संक्रमित
रायपुर. छत्तीसगढ़ में रविवार को कोरोना (CG Corona Update) के 701 मरीज मिले है। इन संक्रमित मरीजों के मिलने के बाद प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या का आंकड़ा 16 हजार 726 पहुंच गया है।
वर्तमान में प्रदेश में एक्टिव मरीजों (CG Corona Update) की संख्या 5 हजार 721 है। रविवार को प्रदेश में 249 मरीज स्वस्थ्य हुए है, जिन्हें देर शाम तक डिस्चार्ज कर दिया गया है। प्रदेश में कोरोना संक्रमण (CG Corona Update) की वजह से अब तक 158 मौत हुई है।
