प्रधानमंत्री Narendra Modi आज करेंगे टीकाकरण अभियान शुरु
इंटरनेट डेस्क। भारत में आज से कोविड-19 टीकाकरण कार्यक्रम का शुभारम्भ होने जा रहा है। इस कार्यक्रम की शुरुआज आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज सुबह 10:30 बजे वीडियो कॉफ्रेंस के माध्यम से इस अभियान की शुरुआत करेंगे।
इस मौके पर देश के सभी राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के 3006 टीकाकरण केंद्र वीडियो कॉफे्रंस के माध्यम से इस अभियान से जुड़ेंगे।बताया जा रहा है कि टीकाकरण के शुभारंभ दिवस पर प्रत्येक केंद्र में लगभग सौ लोगों को टीके लगाए जाएंगे।
टीकाकरण के शुभारंभ कार्यक्रम के तहत हेल्थ केयर वर्कर्स जैसे प्राथमिकता वाले समूहों को पहले टीकाकरण का लाभ दिए जाने की योजना है।इसके तहत सरकारी और निजी क्षेत्र में एकीकृत बाल विकास योजना के तहत कार्यरत स्वास्थ्य कर्मियों को पहले चरण में कोरोना के टीके लगाए जाएंगे।