प्रसिद्ध कार्टूनिस्ट RK Laxman की जयंती पर हर्षवर्धन ने किया नमन
नयी दिल्ली।केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री हर्षवर्धन ने प्रसिद्ध कार्टूनिस्ट आर के लक्ष्मण की जयंती पर शनिवार को उन्हें नमन किया।
डॉ हर्षवर्धन ने ट्वीट किया,''कार्टून में निरीक्षण, हास्य, मूर्खताएं व विरोधाभास होते हैं। यही बात ज़न्दिगी पर भी लागू होती है।
महान कार्टूनिस्ट,पद्मविभूषित आर के लक्ष्मण की जयंती पर सादर नमन्। उन्होंने आम लोगों की समस्याओं व राजनीतिक मसलों को कार्टून के माध्यम से उठाकर समाज को दिशा देने का काम किया।
गौरतलब है कि आर के लक्ष्मण का जन्म 24 अक्टूबर 1921 को हुआ था। वह प्रसिद्ध कहानीकार आर के नारायण के छोटे भाई थे। आर के लक्ष्मण द्बारा बनाया गया 'कॉमनमैन का किरदार कई दशकों तक पाठकों का ध्यान अपनी ओर खींचता रहा। वह अपने कार्टून के जरिये पूरी उम्र आम आदमी की समस्याओं और राजनीतिक उठापटक को दर्शाते रहे। उनका निधन वर्ष 2०15 में हुआ।