प्रेमिका की दूसरी जगह तय हुई शादी, तो आशिक ने कर दी ये गंदी हरकत, केस दर्ज
डीडी नगर थाना में आरोपी के खिलाफ केस दर्ज
रायपुर। बेटे की शादी जांजगीर-चांपा में तय करना रायपुर निवासी परिवार को भारी पड़ गया। अंजान नंबर से पीडि़त परिवार को फोन आया। फोन करने वाले शख्स ने पीडि़त परिवार को सगाई और शादी ना करने की सलाह दी और बात ना मानने पर जान से मारने की धमकी (Threat) दी। पीडि़त परिवार ने आरोपी की शिकायत डीडी नगर पुलिस को की है।
डीडी नगर पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आरोपी मोबाइल धारक के खिलाफ शिकायत (Threat) चंगोरा भाठा निवासी उमेश बन गोस्वामी ने की है। पीडि़त ने पुलिस को बताया, कि उसने अपने बेटे की शादी जांजगीर-चांपा में तय की है। 30 नवंबर को सगाई कार्यक्रम है। रविवार की रात को उसके मोबाइल पर 7247353080 नंबर से कॉल आया। कॉल करने वाले शख्स ने 30 नवंबर को जांजगीर ना आने की सलाह दी और बात नहीं मानने पर पीडि़त व परिवार वालो को जान से मारने की धमकी (Threat) देते हुए फोन काट दिया। पीडि़त की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ पुलिस ने धारा 507 के तहत केस दर्ज करके विवेचना में लिया है।