फिल्म “गुलाबो सिताबो” ने रिलीज के पहले ही कमाए 18 करोड़
गुलाबो सिताबो ने रिलीज के पहले ही 18 करोड़ रुपये कमा लिए। यह संभव हो पाया ओटीटी प्लेटफॉर्म के जरिये। कैसे? इसके लिए आपको फिल्म का अर्थशास्त्र समझना होगा।
गुलाबो सिताबो में काम करने के बदले अमिताभ बच्चन और आयुष्मान खुराना को 8-8 करोड़ रुपये मिले। फिल्म का निर्देशन करने के बदले में शूजीत सरकार ने भी 8 करोड़ रुपये लिए। इस तरह से 24 करोड़ रुपये तो इन तीन लोगों के बीच बंट गए।
लेकिन यदि इसी तरह ओटीटी प्लेटफॉर्म के जरिये फिल्म सीधे दर्शकों के घर तक पहुंच जाएगी तो संभव है कि आधे से ज्यादा सिनेमाघर बंद होने की कगार पर पहुंच जाएंगे। पहले से ही कई तरह की परेशानी झेल रहे सिनेमाघर इस आंधी का मुकाबला शायद ही कर पाएं।