बदल गई John Abraham की फिल्म सत्यमेव जयते 2 की रिलीज डेट, अब सलमान की राधे से लेगी टक्कर
इंटरनेट डेस्क। बॉलीवुड अभिनेता जॉन अब्राहम इन दिनों अपनी आगामी फिल्म सत्यमेव जयते 2 को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। इस फिल्म की रिलीज डेट को अब बदल दिया गया है। जॉन अब्राहम की ये फिल्म अब 13 मई यानी ईद के दिन रिलीज होगी। पहले इसे ईद के अगले दिन रिलीज करने की योजना थी।
जॉन अब्राहम ने सोशल मीडिया पर फिल्म का पोस्ट शेयर कर फिल्म की रिलीज डेट का ऐलान किया है। इसमें फिल्म के पोस्टर के साथ उन्होंने लिखा कि ईद पर सत्या बनाम जय लड़ेंगे इस साल, दोनों भारत मां के लाल! उन्होंने इसके साथ ही ये भी जानकारी दी कि फिल्म 13 मई को रिलीज होगी।
बॉलीवुड अभिनेता जॉन अब्राहम की फिल्म सत्यमेव जयते 2 जिस दिन रिलीज होगी इसी दिन बॉलीवुड के दबंग सलमान खान की फिल्म राधे भी रिलीज होने वाली है।अब दोनों फिल्मों के बीच बॉक्स ऑफिस पर टक्कर देखने का मिलेगी।