बीमार बेटी के साथ पिता ने किया दुष्कर्म
पत्नी की शिकायत पर गिरफ्तार
बिलासपुर। न्यायधानी के तखतपुर इलाके में नाबालिक बेटी से दुष्कर्म (RAPE) करने का मामला सामने आया है। परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी बाप को रायपुर से गिरफ्तार किया है।
तखतपुर पुलिस के अनुसार तखतपुर निवासी आरोपी अपनी बीमार बेटी का इलाज कराने के लिए बिलासपुर लेकर गया था। घर लौटते समय आरोपी ने कानन-पेंडारी के पास के जंगल में अपनी ही बेटी को हवस (RAPE) का शिकार बना लिया। इसके बाद किशोरी को उसने घर पर छोड़ा और मौके से फरार हो गया।
मां ने जब अपनी बेटी को रोते-बिलखते देखा और पूछा तो, उसने सारी दास्तां बयान किया, इसके बाद मामले की जानकारी पुलिस में दी गई और किशोरी को उपचार के लिए अस्पताल दाखिल किया गया। मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल आरोपी की तलाश शुरू हुई और रायपुर के धरसींवा से आरोपी (RAPE) को दबोच लिया गया। आरोपी पर आगे की कार्रवाई पुलिस कर रही है।