बॉलीवुड के किंग खान फिल्म पठान में नजर आएगे
मुंबई। बॉलीवुड के किंग खान शाहरूख खान फिल्म ;पठान में काम करते नजर आ सकते हैं। शाहरुख खान अंतिम बार वर्ष 2018 में प्रदर्शित फिल्म ;जीरो में काम करते नजर आए थे।
शाहरुख के फैंस उनकी अगली फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि यशराज फिल्म्स अपनी 50वीं एनिवर्सरी पर फिल्म ;पठान लॉन्च कर सकता है। चर्चा है कि फिल्म में शाहरुख खान लीड रोल प्ले करते नजर आएंगे।
फिल्म का निर्देशन;वॉरफिल्म के निर्देशक सिद्धार्थ आनंद कर सकते हैं। फिलहाल;पठानको लेकर प्री-प्रोडक्शन का काम चल रहा है। बताया जाता है कि यशराज फिल्म्स एकसाथ शाहरुख खान की;पठानऔर सलमान खान की;टाइगर 3 की घोषणा करने वाला है। यह घोषणा सितंबर में हो सकती है।(एजेंसी)