बॉलीवुड ने खटखटाया दिल्ली हाईकोर्ट का दरवाजा, बदनाम करने वाले चैनलों पर कार्रवाई की मांग
सुशांत सिंह केस मैं ड्रग एंगल की जांच में बॉलीवुड हस्तियों के नाम सामने आने के बाद मीडिया ट्रायल के खिलाफ अब बॉलीवुड भी लामबंद हो गया है। इसको लेकर बॉलीवुड के दिग्गज फिल्म प्रोडक्शन हाउस ने दिल्ली हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। फिल्मों से जुड़ी चार एसोसिएशन और 34 प्रॉडक्शन हाउस ने मिलकर यह याचिका लगाकर कोर्ट से बॉलीवुड को बदनाम करने वाले चैनल पर लगाम लगाने की गुहार की है। बॉलीवुड के सुपरस्टार से लेकर नामचीन डायरेक्टर्स, प्रोड्यूसर्स के प्रोडक्शन हाउस याचिका दायर करने वाले शामिल हैं। आमिर खान, शाहरुख खान, सलमान खान, अक्षय कुमार, रोहित शेट्टी, आदित्य चोपड़ा, फरहान अख्तर कारण जोहर के प्रोडक्शन हाउस इसमें शामिल हैं।
याचिका में अपील की गई है कि पत्रकरों को बॉलीवुड हस्तियों के खिलाफ गैरजिम्मेदाराना और अपमानजनक रिपोर्टिंग रोकने के निर्देश दिए जाएं।
याचिकाकर्ताओं में ये चार एसोसिएशन
द प्रोड्यूसर गिल्ड ऑफ़ इंडिया
द सिने एंड टीवी आर्टिस्ट्स एसोसिएशन
द फिल्म एंड टीवी प्रोड्यूसर्स काउंसिल
स्क्रीन-राइटर्स एसोसिएशन
ये 34 प्रोडक्शन हाउस शामिल
यशराज फिल्म्स
धर्मा प्रोडक्शंस
आमिर खान प्रोडक्शंस
सलमान खान वेंचर्स
सोहेल खान प्रोडक्शंस
रोहित शेट्टी पिक्चर्स
रेड चिलीज एंटरटेनमेंट
रिलायंस बिग एंटरटेनमेंट
राकेश ओमप्रकाश मेहरा पिक्चर्स
नाडियाडवाला ग्रैंडसन एंटरटेनमेंट
कबीर खान फिल्म्स
अजय देवगन फिल्म्स
केप ऑफ गुड फिल्म्स
अरबाज खान प्रोडक्शंस
आशुतोष गोवारिकर प्रोडक्शंस
अनिल कपूर फिल्म एंड कम्युनिकेशन नेटवर्क
एक्सेल एंटरटेनमेंट
विनोद चोपड़ा फिल्म्स
विशाल भारद्वाज फिल्म्स
रॉय-कपूर प्रोडक्शंस
एड-लैब्स फिल्म्स
आंदोलन फिल्म्स
बीएसके नेटवर्क एंड एंटरटेनमेंट
क्लीन स्लेट फिल्म्स
एमी एंटरटेनमेंट एंड मोशन पिक्चर्स
फिल्म-क्राफ्ट प्रोडक्शंस
होप प्रोडक्शंस
लव फिल्म्स
मैकगुफिन पिक्चर्स
वन इंडिया स्टोरीज
आर एस एंटरटेनमेंट
रियल लाइफ प्रोडक्शंस
सिखया एंटरटेनमेंट
टाइगर बेबी डिजिटल