भारत में कोरोना के मामले 6 लाख के पार
नई दिल्ली। भारत में कोरोना वायरस का प्रकोप थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। देश में कुल मामले फिलहाल 6 लाख 5 हजार के पार हो गए हैं। भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस से 507 मौतें हुईं और 18,653 नए मामले सामने आए हैं। वहीं 17,400 लोगों की अबतक मौत हो चुकी है।
वहीं देश में सबसे बुरे हालात महाराष्ट्र के हैं, जहां हर रोज हजारों की संख्या में नए संक्रमित मामले सामने आ रहे हैं। बुधवार को यहां कोरोना वायरस संक्रमण के 5537 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या 1 लाख 80 हजार 298 हो गई है। वहीं 198 लोगों की मौत के साथ ही मृतकों की तादाद 8053 तक पहुंच गई है। प्रदेश के कुल पॉजिटिव मामलों में 79 हजार 075 एक्टिव केस हैं जबकि 93 हजार 154 लोग इलाज के बाद ठीक हो चुके हैं।