भारत में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या 3.54 लाख हुई
भारत में कोरोना वायरस से होने वाली मौतों ने रिकॉर्ड बना दिया है। देश में 16 जून को रिकॉर्ड 2004 लोगों की मौत हुई है। अभी तक 11921 लोगों की मौत हो चुकी है। जबकि कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या भी साढ़े तीन लाख को पार कर गई है।
भारत में कोरोना वायरस के मंगलावर को 11090 संक्रमित मिले हैं। महाराष्ट्र में 2701, दिल्ली में 1859, तमिलनाडु में 1515, हरियाणा में 550, गुजरात में 524, उत्तर प्रदेश में 507, पश्चिमी बंगाल में 415 संक्रमित मिले हैं।
इसके बाद अभी तक देशभर में 3 लाख 54 हजार 161 लोग संक्रमित हो चुके हैं। इनमें से 1,54,643 मरीजों का अस्पतालों में उपचार चल रहा है। जबकि 1,87,552 लोग ठीक होकर अपने घरों को लौटे हैं।
दूसरी तरफ देश में 16 जून को हुईं दो हजार से अधिक मौतों में से अकेले महाराष्ट्र में रिकॉर्ड 1409 लोगों ने दम तोड़ा है। जबकि दिल्ली में 437, तमिलनाडु में 49, गुजरात में 28 और उत्तर प्रदेश में 18 लोगों की मौत हुई है।
आंकड़ों के मुताबिक देशभर में अभी तक 11921 लोगों की मौत हो चुकी है।