भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 9304 नए मामले, 260 लोगों की मौत
भारत में कोरोना से मरने वालों की संख्या 6000 के पार हो गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार पिछले 24 घंटे में ही 260 लोगों की मौत कोरोना से हुई है। एक दिन में कोरोना से होने वाली मौत में ये सबसे बड़ा इजाफा है। इसके साथ ही देश में कोरोना से कुल मृतकों की संख्या 6075 हो गई है।
वहीं, पिछले 24 घंटे में ही कोरोना संक्रमण के 9304 नए मामले सामने आए हैं। संक्रमण फैलने के मामले में भी ये देश में अब तक का सबसे बड़ा उछाल है। इसी के साथ भारत में अब कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 216919 हो गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से गुरुवार को जारी अपडेट के अनुसार देश में एक्टिव मरीजों की संख्या 106737 है। वहीं, 104107 लोग ठीक/डिस्चार्ज हो चुके हैं।
देश में कोरोना से महाराष्ट्र सबसे ज्यादा प्रभावित है। यहां बुधवार को कोरोना वायरस से 122 लोगों की मौत हो गई जो एक दिन में अभी तक सर्वाधिक मौत है। इसके साथ ही इस महामारी से राज्य में मरने वालों की संख्या 2587 हो गई है। साथ ही 2560 नए मामले भी आए और राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 74,860 हो गई है। ठीक होने वाले रोगियों की संख्या अभी तक