भारत में लॉन्च हुए ये हाई एंड इयरबड्स
नई दिल्ली: जर्मन कंपनी Sennheiser ने कुछ समय पहले ही Momentum True Wireless 2 इयरबड्स को भारत में लॉन्च किया है. इनकी कीमत 24,990 रुपये है.
इन इयरबड्स में एक्टिव नॉइज कैंसलेशन टेक्नोलॉजी के साथ और भी कई फीचर हैं. इसके साथ इसमें 7mm डायनामिक ड्राईवर, ब्लूटूथ 5.1, AAC सपोर्ट और Qualcomm aptX टेक्नोलॉजी भी है जिसका प्लेबैक हाई रेसोलुशन ऑडियो चलाने में इस्तेमाल होता है.
Momentum True Wireless 2 में Siri और गूगल असिस्टेंट जैसे वर्चुअल असिस्टेंट के लिए सपोर्ट भी है. Sennheiser के पिछले ट्रू वायरलेस मॉडल के मुकाबले यह मॉडल 2mm छोटा साइज देते हैं. यह छोटा सा बदलाव यूजर को बेहतर अर्गोनोमिक्स देता है.