भ्रष्ट राजनेता का किरदार निभायेंगे Abhishek Bachchan
मुंबई।बॉलीवुड के जूनियर बी अभिषेक बच्चन सिल्वर स्क्रीन पर भ्रष्ट राजनेता का किरदार निभाते नजर आ सकते हैं।
अभिषेक बच्चन सिल्वर स्क्रीन पर अब राजनीति करते हुए नजर आएंगे। चर्चा है कि अभिषेक अपनी अपकमिग फिल्म 'दसवीं में एक अनपढè और एक भ्रष्ट नेता का किरदार निभाने जा रहे हैं। इस फिल्म को दिनेश विजान प्रोड्यूस करेंगे और फिल्म में यामी गौतम और निमरत कौर भी नजर आएंगी।
अभिषेक बच्चन ने इस वर्ष वेब सीरीज में भी कदम रख दिया है। वह ओटीटी प्लेटफार्म पर रिलीज हुई वेब सीरीज ब्रीथ इन टू द शैडोज में नजर आए थे। अभिषेक जल्द ही फ़िल्म बिग बुल में नजर आएंगे।(एजेंसी)