मतगणना से पहले अमित जोगी का ट्वीट, प्रशासन पर दबाव |
भाजपा प्रदेशाध्यक्ष ने जीत का दावा ठोका
रायपुर। मरवाही विधानसभा में हुए उप चुनाव की मतगणना से पहले ही अमित जोगी (Amit Jogi) ने बड़ा आरोप लगाया है। उन्होंने भारत निर्वाचन आयोग और मुख्य निर्वाचन अधिकारी छत्तीसगढ़ से भी इसकी शिकायत सोशल मीडिया के ज़रिए की है।
अमित जोगी (Amit Jogi) ने ट्वीट करते हुए लिखा “मरवाही उपचुनाव की कल मतगणना है।कांग्रेस को अपनी हार का पूरा अंदेशा हो गया है इसलिए मुख्यमंत्री जी ने अपनी कुर्सी बचाने विशेष रूप से प्रदेश अध्यक्ष और प्रभारी मंत्री को आज रात ही पूरा दबाव बनाने के लिए भेज दिया है। मैं (Amit Jogi) @CEOChhattisgarh @ECISVEEP से निवेदन करता हूँ कि दोनों महानुभावों पर कड़ी निगरानी रखें, उन्हें मतगणना केंद्र के कम से कम 10 किलोमीटर दूरी पर रखें और निर्वाचन अधिकारी को नतीजे घोषित होने तक फ़ोन से दूर रखें।
विष्णुदेव ने किया जीत का दावा
मतगणना से ठीक एक दिन पहले आज भाजपा प्रदेशाध्यक्ष विष्णुदेव साय भाजपा के जीत का दावा ठोका है। साय ने कहा कि “मरवाही की जनता ने भाजपा के पक्ष में वोट दिया है। निश्चित ही मरवाही में भारतीय जनता पार्टी की जीत होगी।” साय ने कांग्रेस प्रत्याशी को बाहरी बताते हुए कहा कि “मरवाही की जनता ने कांग्रेस प्रत्याशी को बाहर निकालने का मन बना लिया है। उनका प्रत्याशी भी बाहरी था, जबकि भारतीय जनता पार्टी ने स्थानीय को उम्मीदवार बनाया था, ऐसे में हमारी जीत निश्चित है।”