महापौर-सभापति पर की अभद्र टिप्पणी, BJP नेता की शिकायत पुलिस से
बीजेपी नेता गौरीशंकर श्रीवास ने सोशल मीडिया में की टिप्पणी
रायपुर। महापौर और सभापति पर अभद्र टिप्पणी करना बीजेपी नेता को भारी पड़ गया। महापौर और सभापति ने मामलें की शिकायत (BJP leader’s complaint) एसएसपी अजय यादव से की है। महापौर-सभापति की शिकायत पर एसएसपी यादव ने मामलें की जांच करने और सख्त कार्रवाई करने का निर्देश अधीनस्थ अधिकारियों को दिया है।
यह है पूरा मामला
भाजपा प्रवक्ता गौरीशंकर श्रीवास ने महापौर एजाज ढेबर और सभापति प्रमोद दुबे के खिलाफ अभद्र टिप्पणी सोशल मीडिया में की थी। मामलें की जानकारी मिलने पर महापौर ढेबर और सभापति दुबे ने मामलें की शिकायत (BJP leader’s complaint) पुलिस अधिकारियों को की है।
महापौर और सभापति ने बीजेपी नेता पर छवि धूमिल करने का आरोप भी लगाया है। महापौर और सभापति द्वारा शिकायत (BJP leader’s complaint) करने पर बीजेपी नेता गौरीशंकर श्रीवास ने दोबारा सोशल मीडिया में विवादित बयान लिखा है। बीजेपी नेता ने महापौर और सभापति की फोटो के साथ कीमती समय निकालकर शिकायत करने पर कमेंट किया है और कार्रवाई के लिए तैयार होने की बात लिखी है।