मानसून ने पकड़ी रफ्तार
मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार दक्षिण पश्चिमी मानसून के और आगे बढ़ने के लिए परिस्थितियां बेहतर बनतीं जा रहीं हैं.
मौसम विभाग (IMD) ने कहा है कि अनुकूल परिस्थितियां मिलने के कारण दक्षिण पश्चिम मानसून आगे बढ़ रहा है और जल्द ही ये पूरे देश में नजर आएगा.
आपको बता दें कि मार्च से शुरू होकर 15 जून तक गर्मी का असर रहता है लेकिन इस बार 1 जून से ही प्री-मानसून सक्रिय हो गया. अब जून के बचे हुए दिनों में भी तापमान (Temperature) सामान्य से कम ही रहने की उम्मीद है.
मानसून आगे बढ़ रहा है और तेजी से देश के सभी राज्यों में दस्तक देने की तैयारी में है. अगले सात दिनों यानी एक सप्ताह के अंदर यह आगे बढ़ते हुए उत्तर भारत की सीमाओं को छूने की तैयारी में है.
मौसम विभाग की मानें तो, बिहार में 15 से 20 जून के बीच मानसून के दस्तक देने कर संभावना है. वहीं झारखंड में तो यह 15 जून तक पहुंच जाएगा.
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की बात करें तो यहां 20 जून के बाद मानसून दस्तक देगा. वहीं महाराष्ट्र और मध्यप्रदेश में भी इसी दौरान मानसून आ सकता है.