मौलाना आजाद और आचार्य कृपलानी की जयंती पर Modi ने दी श्रद्धांजलि
नयी दिल्ली।प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने प्रखर विद्बान और स्वतंत्रता सेनानी मौलाना अबुल कलाम आजाद तथा स्वतंत्रता सेनानी एवं जाने माने राजनेता आचार्य कृपलानी को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित की है।
श्री मोदी ने अपने ट््िवट संदेश में कहा , '' मौलाना आजाद और आचार्य कृपलानी को ऐसी असाधारण हस्तियों के रूप में जाना जाता है जिन्होंने राष्ट्र की प्रगति में उल्लेखनीय योगदान दिया है।
उन्होंने गरीब और युवाओं का जीवन स्तर सुधारने की दिशा में अपने आपको समर्पित कर दिया। उनकी जयंती पर मैं नमन करता हूं। उनके आदर्श हमें निरंतर प्रेरणा देते रहेंगे। इन दोनों महान हस्तियों की आज जयंती है और कृतज्ञ राष्ट्र उन्हें अपने श्रद्धा सुमन अर्पित कर रहा है।(एजेंसी)