रणबीर कपूर ने मनाया 38वां जन्मदिन, आलिया ने दी ख़ास अंदाज़ में दी बधाई
बॉलीवुड एक्टर णबीर कपूर ने सोमवार को अपना 38वां जन्मदिन सेलिब्रेट किया। इस खास मौके पर फैमिली, करीबी दोस्त और फिल्म इंडस्ट्री के तमाम सेलेब्स ने उन्हें जन्मदिन की बधाइयां दीं। वहीं, आलिया भट्ट ने सोशल मीडिया पर एक स्पेशल पोस्ट शेयर कर खास अंदाज में रणबीर कपूर को विश किया।
आलिया ने रणवीर कपूर के बर्थडे सेलिब्रेशन की एक फोटो शेयर की है, जिसमें वह मुस्कुराते हुए नजर आ रहे हैं। उनके सामने केक रखे हुए हैं। आलिया ने फोटो पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा, 'हैप्पी बर्थडे 8' इसके साथ ही उन्होंने हार्ट इमोजी भी शेयर किया है। इस फोटो को 18 लाख से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं। आलिया की इस पोस्ट पर फैन्स जमकर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं।