रश्मि देसाई का अब तक का सबसे बोल्ड लुक, तस्वीरें जमकर हो रही हैं वायरल
छोटे पर्दे की चर्चित एक्ट्रेस अभिनेत्री रश्मि देसाई अपने नए बोल्ड लुक से सबको दीवाना बना दिया है। रश्मि ने नए फोटोशूट में बहुत ही बोल्ड अंदाज में नजर आईं हैं उन्होंने इंस्टाग्राम पर यह फोटो शेयर किये हैं। जिसके बाद से उनके फैंस की कमेंट्स की बाढ़ आ गई है। रश्मि के नये फोटो सेशन की हर तरफ चर्चा है। रश्मि की बोल्ड तस्वीरें तेजी से वायरल हो रही है। इस तसवीर में रश्मि देसाई अलग ही अंदाज में नजर आ रही हैं। रश्मि सिंगल ब्लू पैंटसूट में बेहद ग्लैमरस नजर आ रही हैं। उन्होंने हैवी झुमकों के साथ अपने लुक को कंप्लीट किया है।
उनका लुक फैंस को बेहद पसंद आ रहा है। रश्मि देसाई ने पैंटसूट में बिना शर्ट पहने फोटोशूट कराया हैै। कोल्ड आईज मेकअप, पॉप पर्पल लिप कलर के साथ उन्होंने एक्सेसरी के रूप में डैंगलिंग इयररिंग्स से अपने लुक को कंप्लीट किया है। साथ ही मिरर वर्क स्लिप-ऑन मोजरिस के साथ रश्मि देसाई बेहद स्टनिंग लग रही हैं।
इन तस्वीरों को शेयर करते हुए रश्मि देसाई ने बेहद शानदार कैप्शन भी दिया है। उन्होंने इन फोटोज के साथ लिखा- उसे एक हीरो की जरूरत थी इसलिए… उसने ये बनने का फैसला लिया। रश्मि का ये अंदाज उनके फैंस को बहुत पसंद आ रहा है।